BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: भूस्खलन की भेंट चढ़ा विद्युत पोल, करासीबुंगा गांव की बिजली गुल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद की उप तहसील काफलीगैर के करासीबुंगा मे भू-स्खलन के कारण गांव में बिजली लाइन का पोल गिर गया। जिससे क्षेत्र की विद्युतापूर्ति ठप हो गयी है। ग्रामीणों ने विभाग से अतिशीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। भूस्खलन से विद्युत पोल गिरने से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इधर अधिशासी अभियन्ता भाष्कर पांडेय ने बताया कि गांव में बिजली का पोल गिरा, नया पोल लगाने और बिजली आपूर्ति का काम शुरू कर दिया है और देर शाम तक बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।