सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर तहसील अंतर्गत रनमन, कोटली, उकाली, पाया व बजेल आदि ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को बिजली महकमे ने बिजली के बिल नहीं दिए। करीब चार माह बीत चुके हैं। अब ग्रामीण उपभोक्ताओं का आशंका है कि विभाग कभी भी उन्हें एकमुश्त बिल थमा देगा, तो बड़ी रकम एक साथ अदा करना उनके लिए संभव नहीं हो पाएगा।
राजीव गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस उत्तराखंड प्रदेश महासचिव प्रकाश बिष्ट ने विद्युत विभाग की इस लापरवाही पर घोर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि आम तौर पर हर दूसरे माह बिजली का बिल आता था, मगर अब चार माह से नहीं बिल नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर कोरोनाकाल के चलते लोग वैसे ही परेशान हैं और लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। ऐसे में यदि विद्युत विभाग इतने महीनों का एकमुश्त बिल उपभोक्ताओं को थमाएगा, तो उपभोक्ता संकट में आ जाएंगे। उन्होंने बिजली विभाग से मांग की है कि तत्काल बिजली के लंबित बिल ग्रामीण उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जाएं।

