HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: ह्वील चेयर व डोली में आकर बुजुर्गों ने डाला वोट

अल्मोड़ा: ह्वील चेयर व डोली में आकर बुजुर्गों ने डाला वोट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में आज कई वृद्धों ने ह्वील चेयर व डोली के सहारे बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार यह ह्वील चेयर व डोली की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग ने की थी।

ऐसा नजारा रानीखेत विधानसभा के मोवड़ी बूथ और सोनी बूथ पर दिखा, जहां एक वृद्धा एवं एक वृद्ध को डोली में लाया गया और उन्होंने वोट डाला। अल्मोड़ा के सरकार की आली में आशुतोष पाठक अपनी अपनी वयोवृद्ध मां को गोद में रखकर बूथ तक लाए और वोट डलवाया। सरकार की आली में ही 98 वर्षीया चंद्रा कांडपाल ह्वील चेयर के सहारे महिला बूथ पर पहुंची और मतदान किया। यहीं एक 88 वर्षीया वृद्धा बसंती तिवारी स्वयं चलकर बूथ तक आइ्र और मताधिकार का प्रयोग किया। इतना ही नहीं ऐसे जिले के तमाम बूथों पर हुआ और वयोवृद्ध जनों ने स्वयं को मताधिकार से वंचित नहीं होने दिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub