किच्छा। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के अजीतपुर गांव में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई, बताया जा रहा है कि वह घर के बाहर सो रहा था। घटना रविवार देर रात की है और इसका पता आज सोमवार सवेरे चला।
यह घटना पुलभट्टा थाना क्षेत्र के अजीतपुर गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग गंगाराम राठौर मिट्टी की खरीद फरोख्त का काम करता था। वह रविवार देर रात को अपने घर से कुछ दूरी पर अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में सोया हुआ था। रात को किसी ने उसके गले से सटा के उस पर फायर करदिया। सवेरे जब गंगाराम की बेटी उसको जगाने पहुंची तो परिवार को इस घटना का पता चला। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई, घटनास्थल पर एक एक करके कई पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच शुरू हुई। पुलिस ने गंगाराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में ट्रैक्टर ट्रॉली सीज करवाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गंगाराम ने कुछ लोगों की ट्रैक्टर ट्रॉली की शिकायत की थी जिसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली सीज की गई थी। पुलिस सभी एंगलों पर मामले की जांच कर रही है।