HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज : एक समाज श्रेष्ठ समाज ने चौथे स्थापना दिवस पर...

हल्द्वानी न्यूज : एक समाज श्रेष्ठ समाज ने चौथे स्थापना दिवस पर रोपे शहीद पार्क में पौधे

हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू , कोषाध्यक्ष बलराम हालदार के नेतृत्व में संस्था के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी नैनीताल रोड स्थित शहीद मेजर चन्द्र शेखर मिश्रा पार्क में वृक्षारोपण किया।
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, सदस्य रितिक साहू ने संयुक्त रुप से कहा कि वृक्ष वातावरण में फैली दूषित वायु को शुद्ध करता है , वर्षा ऋतु में वर्षा वायु को रोकता है, जिससे वर्षा की सम्भावना अधिक होती है । वृक्ष अपने आसपास के वातावरण दूषित वायु की स्वच्छता के साथ साथ भूमि को भी ठंडा रखता है । वर्तमान मे सबसे बड़ी मुसीबत ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से कम से कम थोड़ी ही सही पर वृक्षारोपण करने से राहत जरुर मिलेगी। इससे वातावरण स्वच्छ और निर्मल होती है व प्राणदायक ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है उनके द्वारा मिलने वाले कुछ लाभों में वाहनों द्वारा उत्सर्जित धुएं और उद्योगों से निकलते प्रदूषण को पेड़ों की उपस्थिति के कारण काफी हद तक नियंत्रित और शुद्ध किया जा सकता है , हानिकारक गैसों जो पर्यावरण को दूषित करती हैं अवशोषित करना पक्षियों और जानवरों के लिए भोजन और आश्रय प्रदान करना और गर्मियों के दिनों में छाया प्रदान करना शामिल है।
इस दौरान पौधारोपण करने में संस्था कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, नन्दकिशोर नन्दू, रितिक साहू, भुवन जोशी, गोविन्द मिस्त्री , अभिषेक साहू, सूरज मिस्त्री , सागर चन्द्र आर्या, रितिका बिष्ट, अमित आर्या, सुशील राय , अजय कुमार व सूरज कुम्हार आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments