NainitalPoliticsPublic ProblemUttarakhand
लालकुआं न्यूज : रज्जी बिष्ट की अगुवाई में बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाने के लिए एक दिन का उपवास कल
लालकुआं। बिन्दुखता राजस्व गांव की मांग को लेकर कल एक दिवसीय सांकेतिक उपवास रखा जायेगा।
बिन्दुखता को राजस्व गांव जल्द बनाये जाने की मांग को लेकर बिंदुखत्ता वासियों ने उपवास करने का फैसला किया है।
बिंदुखत्ता राजस्व गांव बनाए जाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक प्रत्याशी रज्जी बिष्ट ने इसका ऐलान किया था।
उन्होने बताया की बिन्दुखत्ता शहीद स्मारक पर बिन्दुखता वासी एक दिवसीय सांकेतिक उपवास करेंगे।