रुद्रपुर। यहां के आनन्द गार्डन में बनायी में गई एक अस्थाई जेल से देर रात एक कैदी के भाग जाने से सनसनी फैली हुई है। हम आपको बता दें कि आज रात ही मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल से तीन कैदियों के फरार हो गये थे। अस्थायी जेल से फरार हुआ यह बंदी भी कोरोना संक्रमित था। उसे रुद्रपुर पुलिस ने 17 सितंबर को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था और कोरोना जांच में पॉजिटिव आने के बाद उसे आनंद गार्डन स्थित अस्थाई जेल में भेजा गया था।
जहां वह आइसोलेशन में था । आज सुबह पुलिस को जानकारी मिली के यह कैदी फरार हो गया है। फरार कैदी का नाम धर्मपाल बताया गया है । धर्मपाल मूल रूप से पीलीभीत के अंटगोटिया का रहने वाला है । वह इन दिनों मछली बाजार मैं रहता था।
? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?
चोरी के आरोपी की अस्थाई जेल से फरारी की सूचना के बाद रुद्रपुर के कोतवाल एनएन पंत व एसआई कुलदीप अधिकारी अस्थाई जेल पहुंचे और तमाम जानकारी हासिल की। पुलिस की टीम फिलहाल सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। इस तरह एक ही रात में रुद्रपुर के अस्थाई जेल और कोविड-19 हॉस्पिटल से चार कैदी फरार हो गए हैं।
रोजगार के लिए पति महाराष्ट्र गया, ससुर ने अकेली देख बहू के साथ किया दुष्कर्म
हल्द्वानी ब्रेकिंग : बड़ी बहन के घर गई 4 बच्चों की मां, जीजा ने कर दिया बलात्कार, रिपोर्ट दर्ज