अल्मोड़ा व बागेश्वर में फूंका एमडीडीए सचिव बर्निया का पुतला

👉 अवैध मस्जिद व मदरसे सील करने के आदेश की अनदेखी का आरोप सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: हिन्दू जागरण मंच ने आज अल्मोड़ा व बागेश्वर में…

अल्मोड़ा व बागेश्वर में फूंका एमडीडीए सचिव बर्निया का पुतला

👉 अवैध मस्जिद व मदरसे सील करने के आदेश की अनदेखी का आरोप

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: हिन्दू जागरण मंच ने आज अल्मोड़ा व बागेश्वर में एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्नियां का पुतला फूंका। आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए कड़ा आक्रोश व्यक्त किया और सचिव को निलंबित करने की मांग उठाई।

अल्मोड़ा: हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए एमडीडीए सचिव का पु​तला फूंका। उनका आरोप है कि सचिव बर्नियां ने जिलाधिकारी देहरादून के उस आदेश को दरकिनार किया, जिसमें उन्होंने एमडीडीए डालनवाला देहरादून (EWS) फ्लेटों में लम्बे समय से चल रहे अवैध मस्जिद/मदरसे को सील करने को कहा था। आरोप है कि मस्जिद/मदरसा चला रहे लोगों से सांठ—गांठ कर उन्हें फर्जी तरीके से पत्र प्राप्त करने का समय दिया गया। अब मंच ने चेतावनी दी कि यदि इस सचिव को 13 अगस्त तक निलंबित नहीं किया, तो 14 अगस्त को एमडीडीए कार्यालय का घेराव होगा। पुतला दहन करने में भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह (मोनू), अभय साह, अमन नज्जौन, जगदीश जोशी, विकास कन्नौजिया, अनूप साह, मनोज वर्मा, आशीष गुरुरानी, जगत तिवारी, युवम वोहरा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बागेश्वर में भी आक्रोश

बागेश्वर: देहरादून में अवैध मस्जिद मामले में हिन्दू जागरण मंच ने एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया का पुतला फूंका। सचिव को तत्काल बर्खास्त करने की मांग सरकार से की। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। मंगलवार को हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष प्रवीण रौतेला के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ता एसबीआइ तिराहे पर एकत्र हुए। उन्होंने नारेबाजी के साथ पुतला फूंका।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि देहरादून में बीते 13 वर्षों से अवैध रूप से एक फ्लैट में मस्जिद और मदरसा संचालित हो रहा है। जिसका वह भरसक विरोध करेंगे। उन्होंने एमडीडीए के सचिव को निलंबित करने की मांग की। कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो मंच 14 अगस्त को देहरादून में एमडीडीए कार्यालय का घेराव करेगा। इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री युवा वाहिनी रोहित पंत, नवीन रौतेला, कुणाल डयाराकोटी, कुंदन टंगड़िया, अमित गौतम, करण कठायत, राहुल चौबे, मोनू चौबे, सुमित, करण रावत, अनुज साह गंगोला, रचित साह आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *