HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: सीएम धामी का पुतला फूंका, इस्तीफा देने की मांग उठाई

अल्मोड़ा: सीएम धामी का पुतला फूंका, इस्तीफा देने की मांग उठाई

👉 चमोली हादसे में 17 निर्दोष लोगों की असामयिक मौत से गुस्सा
👉 मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, सीबीआई जांच की मांग उठी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: चमोली जनपद में ऊर्जा विभाग की घोर लापरवाही से 17 निर्दोष व्यक्तियों की मौत पर कांग्रेस ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धां​​जलि अर्पित की। साथ ही इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का पुतला फूंका और उसने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की। कांग्रेस ने मामले की सीबीआई जांच कराने और दो​षी अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

कांग्रेसजन आज पूर्वाह्न स्थानीय चौघानपाटा स्थित लालता प्रसाद पार्क एकत्रित हुए, जहां शोकसभा कर हादसे में मारे गए निर्दोष व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा के बाद जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा ने अकारण 17 लोगों की जान चले जाने से क्षुब्ध होकर चौघानपाटा में व्यवस्था व बदइंतजामी के खिलाफ आवाज उठाते हुए जोरदार नारेबाजी की और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस हादसे की स्वयं जिम्मेदारी लेकर नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ‘गुडडू’ ने कहा कि ऊर्जा विभाग की घोर लापरवाही से 17 निर्दोष लोगों की मौत होना जघन्य अपराध है। उन्होंने आरोप लगाया कि कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की स्वयं की जिम्मेदारी लेने के बजाय मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने की घोषणा करके बड़ी घटना पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग वर्तमान में मुख्यमंत्री के पास है, लेकिन सत्ता के अंहकार में डूबे भाजपा के नेता इतने बड़ा हादसा होने के बावजूद सरकार को बचाने में लगे हैं। लेकिन इसे प्रदेश की जनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से तुरन्त इस्तीफा देने तथा घटना की शीघ्र जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए। कांग्रेसजनों ने धामी सरकार पूर्णतया विफल सरकार बताया और कहा कि यह सरकार चाटुकारों से घिरी है और अफसरशाही पूर्णतया हावी है। उन्होंने कहा कि घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर सामूहिक हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

जिला महामंत्री (संगठन) त्रिलोचन जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं ऊर्जा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री को स्वयं घटना की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देना चाहिए। कार्यक्रम में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल, विनोद वैष्णव, शहजाद कश्मीरी, प्रदेश महिला सचिव लता तिवारी, महिला नगराध्यक्ष दीपा साह, अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष किशन लाल, नगर महामंत्री (संगठन) एड. वैभव पाण्डेय, जिला महासचिव गीता महरा, तारा तिवारी, जया जोशी, सरस्वती रोढ़िया, तारा भण्डारी, पूर्व प्रमुख रमेश भाकुनी, निजाम कुरैशी, अम्बीराम, एनडी पाण्डेय, राहुल खोलिया, नवल बिष्ट, शहाबुद्दीन, सलीम अख्तर, शरद साह, परितोष जोशी, सभासद हेम तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, वीके पाण्डेय, परितोष जोशी, मनोज बिष्ट, रोहित रौतेला, बाला रावत, नितिन रावत, अमित नेगी, पंकज गुरूरानी, हर्षित मेहता, अजय भाकुनी, नवल सिंह, रोहन कुमार, राजेन्द्र प्रसाद जोशी, हर्ष कनवाल, रितिक नयाल सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments