अल्मोड़ा: शिक्षाविद् आनंद सिंह ऐरी नहीं रहे, कई लोगों ने दी श्रद्धां​जलि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: शिक्षाविद्, डे—केयर सेंटर के संस्थापक सदस्य, पूर्व प्रधानाचार्य एवं जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण हटाओ संघर्ष समिति के सदस्य आनंद सिंह ऐरी नहीं…

शिक्षाविद् आनंद सिंह ऐरी नहीं रहे, कई लोगों ने दी श्रद्धां​जलि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: शिक्षाविद्, डे—केयर सेंटर के संस्थापक सदस्य, पूर्व प्रधानाचार्य एवं जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण हटाओ संघर्ष समिति के सदस्य आनंद सिंह ऐरी नहीं रहे। उनका गत दिवस 89 वर्ष की उम्र में अस्वस्थता के चलते निधन हो गया। उनके निधन पर यहां तमाम लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

विधायक मनोज तिवारी ने शिक्षाविद् आनंद सिंह ऐरी के निधन पर गहरा दुख जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व प्रधानाचार्य एवं जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण हटाओ संघर्ष समिति अल्मोड़ा के सदस्य आनंद सिंह ऐरी के निधन पर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी समेत संघर्ष समिति सदस्यों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्री जोशी ने कहा कि स्व. आनंद सिंह ऐरी ने विभिन्न संस्थाओं से जुड़कर सामाजिक कार्यों में योगदान दिया। अल्मोड़ा में स्काउट भवन के निर्माण में भी उनका योगदान सराहनीय रहा। आज समिति के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इधर, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एडवोकेट केवल सती ने शिक्षाविद् तथा डे केयर के संस्थापक सदस्य आनंद सिंह ऐरी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी शोक संवेदना में कहा है कि स्व्. ऐरी बेहद कर्मठता से सामाजिक कार्यों में प्रतिभाग करते थे। उन्होंने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *