AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ाः शिक्षा मंत्री करेंगे छात्र-छात्राओं की माताओं से वार्ता
अल्मोड़ा। प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे 21 जून को प्राःत 10 बजे से तीलू रौतेली ई-मातृ शक्ति सम्मेलन के माध्यम से विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की माताओं से वार्ता करेंगे। समग्र शिक्षा उत्तराखंड के अपर राज्य परियोजना निदेशक डा मुकुल कुमार सती ने यह जानकारी देते हुए समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों व जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसके लिए वर्चुअल क्लासरूम की सभी व्यवस्थाएं तंदरूस्त कर लें। साथ ही संबंधित विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने के नियम का पूर्ण पालन करने को कहा हैं। गौरतलब है कि पहले यह वर्चुअल कार्यक्रम गत 12 जून को होना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह नहीं हो सका।