शिक्षा विभाग : वेतन निर्धारण में त्रुटियां, अब आदेश अनुपालन में हीलाहवाली

शिक्षा विभाग में त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण कर कई शिक्षकों व कार्मिकों को शासनादेश व नियमों के विरुद्ध भुगतान का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। हैरानी की बात है कि शासन के स्पष्ट आदेश के बावजूद गलत तरीके से भुगतान की गई धनराशि के समायोजन व भुगतान को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी गंभीर नहीं हैं। जिसकी बानगी यह है कि कई जनपदों से निदेशालय को इस संबंध में समय से सूचना तक नहीं भेजी जा रही है।