HomeBreaking Newsब्रेकिंग रुद्रपुर : खाना खाया, मैच देखने के बाद सो गए और...

ब्रेकिंग रुद्रपुर : खाना खाया, मैच देखने के बाद सो गए और सुबह पता चला चल बसे हैं पीएसी के हवलदार

रुद्रपुर। रुद्रपुर अवस्थित पीएसी की 46वीं बटालियन के हवलदार की कल रात अपने बिस्तर पर ही मौत हो गई। आज सुबह जब वे सोकर नहीं उठे तो परिजन उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक हवलदार का नाम गणेशराम बताया गया है। परिजनों के मुताबिक उन्होंने खाना खाने के बाद कुछ देर टीवी पर आईपीएल मैच भी देखा और इसके बाद वे सो गए थे। वे अपने पीछे पत्नी समेत दो बेटे और एक बेटी हैं।

क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं

मिली जानकारी के अनुसार 53 वर्षीय गणेश राम पीएसी की 46वीं बटालियन में तैनात थे। कल रात भोजन के बाद उन्होंने कुछ देर आईपीएल मैच भी देखा और फिर वे सोने चले गए। लेकिन सुबह जब वे सोकर नहीं उठे तो परिजनों को शक हुआ।

नैनीताल से लौट रहीं रुड़की की तहसीलदार का वाहन अर्दली और चालक समेत नहर में समाया, तीनों शव निकाले

जब हिलाने डुलाने पर भी वे नहीं जागे तो परिजन उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से पीएसी की पूरी बटालियन में शोक छा गया है।

http://डॉ. रितु जैन ने किया मित्रता’ एवं ‘प्रलोभन’ से जुड़े पक्षों को उजागर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub