अल्मोड़ा में 716 व बागेश्वर में 848 मतदान कार्मिकों को तालीम

✍🏻 मास्टर ट्रेनरों से बारीकी से समझाई एक—एक प्रक्रिया ✍🏻 8 अप्रैल से मतदान करेंगे बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतददाता सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: लोकसभा निर्वाचन को…

अल्मोड़ा में 716 व बागेश्वर में 848 मतदान कार्मिकों को तालीम



✍🏻 मास्टर ट्रेनरों से बारीकी से समझाई एक—एक प्रक्रिया
✍🏻 8 अप्रैल से मतदान करेंगे बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतददाता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: लोकसभा निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आज दोनों जिलों में मतदान कार्मिकों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों में एक—एक प्रक्रिया समझाई।वहीं आयोग के दिशा निर्देशों की भी जानकारी दी। अल्मोड़ा में 716 तथा बागेश्वर में 848 मतदान कार्मिकों तालीम दी गई।

अल्मोड़ा: जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शिता, सुचारू व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए आज सोबन सिंह जीना परिसर के आडिटोरियम और उदयशंकर नृत्य अकादमी में द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के तहत मतदान कार्मिकों को मतदान एवं ईवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। आज विधानसभा जागेश्वर के 412 मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण एसएसजे परिसर के ऑडिटोरियम एवं विधानसभा रानीखेत के 304 मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण उदयशंकर नृत्य अकादमी में आयोजित हुआ। मास्टर ट्रेनरों ने मतदान कर्मियों को चुनाव की बारीकियां समझाते हुए कहा कि चुनाव कर्मी अपनी दुविधा को अभी दूर करवा लें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के पर्व की बड़ी जिम्मेदारी मतदान कर्मियों पर रहती है।

मास्टर ट्रेनरों ने सैद्धान्तिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।
उदयशंकर नृत्य अकादमी में मास्टर ट्रेनर डा. कपिल नयाल, विनोद राठौर व राजेश बिष्ट तथा एसएसजे परिसर के आडिटोरियम में मास्टर ट्रेनर हेम जोशी, अशोक कुमार, महेंद्र भंडारी, सवित जनौटी, भुवन चंद्र पांडे आदि ने प्रशिक्षण दिया।
बागेश्वर में 848 मतदान कार्मिकों ने ली ट्रेनिंग

बागेश्वर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता और सफलतापूर्वक संपादन कराने के लिए कपकोट विधानसभा के लिए तैनात 848 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के साथ ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को द्वितीय प्रशिक्षण शुक्रवार को बीडी पांडे डिग्री कॉलेज में दिया गया। मास्टर ट्रेनरों ने दो पालियों में सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी कार्मिक/सीडीओ आरसी तिवारी ने कहा कि मतदान में पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है, इसलिए मतदान कार्मिक सैद्धान्तिक के साथ ही ईवीएम का गहनता से प्रशिक्षण लें, ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की परेशानी न आये। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर निर्धारित समय से मतदान प्रारंभ कराएंगे तथा इससे पूर्व मॉक पोल कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मतदान बूथ पर पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाए रखेंगे और सभी के साथ शालीनता से व्यवहार करेंगे।

नोडल अधिकारी प्रशिक्षण जीएस सौन, मास्टर ट्रेनर दीप जोशी व डॉ. राजीव जोशी ने सैद्धान्तिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित संपूर्ण मतदान प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों की शंका का निदान भी किया। वहीं गुरूवार को 85 वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदाताओं के मतदान के लिए तैनात 231 माइक्रो आब्जर्वर, मतदान अधिकारी व सहायक मतदान अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में एसडीएम/एआरओ मोनिका,अनुराग आर्या सहित जोनल, सैक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान कार्मिक उपिस्थत रहे।
8 अप्रैल से मतदान करेंगे दिव्यांग मतदाता

बागेश्वर: लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता से मतदान कार्मिक घर-घर जाकर मतदान कराएंगे। आठ अप्रैल से यह प्रक्रिया शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकरी अनुराधा पाल ने कपकोट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को उप कोषागार कपकोट व कांडा कोषागार में पोस्टल बैलेट प्रपत्र करेने को कहा है। इसी तरह बागेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को कोषागार बागेश्वर दो तालक में पोस्टल बैलेट मतपत्र व अन्य अभिलेखों को जमा कराने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने मतदान प्रक्रिया को निर्धारित एसओपी के तहत संपादित कराने के निर्देश नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट मतपत्र को दिए। पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि दिव्यांग व 85 साल से अधिक उम्र के कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे, इसके लिए आठ से दस अप्रैल तक मतदान कराने की प्रक्रिया होगी। छूटे हुए मतदाताओं को 11 से 13 अप्रैल तक मतदान कराया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *