अल्मोड़ा में दशहरा महोत्सव कल, रूट डायवर्जन, यह रहेगा ट्रेफिक प्लान

Dussehra festival tomorrow in Almora, Route diversion, New Traffic Plan सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। कल होने जा रहे अल्मोड़ा के प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव के दौरान अपार…

पहाड़ जाने वाले यात्री ध्यान दें, 03 नवंबर तक रूट डयवर्जन प्लान लागू

Dussehra festival tomorrow in Almora, Route diversion, New Traffic Plan

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। कल होने जा रहे अल्मोड़ा के प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव के दौरान अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है। जिसको देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है। कल मंगलवार को रूट डायवर्जन route diversion का आदेश जारी कर दिया गया है।

SSP Almora Ramchandra Rajguru
SSP Almora Ramchandra Rajguru

अल्मोड़ा नगर में रूट डायवर्जन :

एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा अल्मोड़ा नगर की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन इस प्रकार है —

1-एलआरसाह रोड पर एनटीडी/फायर स्टेशन से 02 बजे से सभी चौपहिया वाहनों का शिखर तिराहा की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

2-लक्ष्मेश्वर तिराहा से अल्मोड़ा शिखर तिराहा की ओर दशहरा पुतला दहन कार्यक्रम समाप्ति तक सभी चौपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

3-करबला तिराहे से समय 02 बजे से पुतला दहन समाप्ति तक सभी चौपहिया वाहनों का नगर अल्मोड़ा में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

4-पिथौरागढ़/बागेश्वर को जाने वाले समस्त चौपहिया वाहन करबला तिराहे से धारानौला होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

5-कोसी/रानीखेत/कौसानी/गरुड़ को जाने वाले समस्त चौपहिया वाहन बेस तिराहा से अल्मोड़ा लोअर माल रोड होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

पुलिस प्रशासन ने समस्त जनता से अनुरोध है कि दशहरा पर्व के दृष्टिगत लागू उक्त यातायात डायवर्जन प्लान का पालन करने का कष्ट करें।

JOB-JOB : एसएसबी में जीडी कांस्टेबल के 272 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *