AccidentAlmoraUttarakhand
Big Breaking Almora : गहरी खाई में जा गिरा डम्पर, चालक गंभीर, हायर सेंटर रेफर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रामनगर से चौखुटिया जा रहा एक डम्पर स्यालकोट (बासोट) के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में डम्पर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह डम्पर संख्या यूके 04सीबी533 बासोट के स्यालकोट के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन को पास देने के प्रयास में असंतुलित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक फहीम पुत्र फ़ैयाज़ उर्फ पप्पू निवासी इंदिरा कॉलोनी, रामनगर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर 108 सेवा के माध्यम से घायल को स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया जाएगा।