AlmoraCrimeUttarakhand
Almora News: इस कारण हुआ 33 लोगों का चालान, 14 हजार जुर्माना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में पुलिस द्वारा इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत होटल, ढाबों, ठेलियों व सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने 33 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14 हजार रुपये जुर्माना वसूला है।

चेकिंग के दौरान विभिन्न जगहों पर उक्त स्थानों पर 14 लोग शराब पीते व पिलाते पकड़े गए। जिनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई।इनके अलावा बिना हेलमेट, बिना लाईसेन्स, रैश ड्राइविंग, नशे में वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 19 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। कुल 14,000 रूपया जुर्माना वसूला गया।