Bageshwar: सोसायटी का दफ्तर अचानक बंद होने से बढ़ी खाताधारकों की धड़कनें

धन डूबने की आशंका, एसपी को ज्ञापन सौंप लगाई गुहारसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरयहां सहारा क्रेडिट कारपोरेशन सोसाइटी के खाताधारक परेशान हैं। स्थानीय शाखा पर ताला लगने…




  • धन डूबने की आशंका, एसपी को ज्ञापन सौंप लगाई गुहार
    सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

    यहां सहारा क्रेडिट कारपोरेशन सोसाइटी के खाताधारक परेशान हैं। स्थानीय शाखा पर ताला लगने से उनकी धड़कनंे बढ़ गई हैं। उन्हें अपने मेहनत की गाढ़ी कमाई डूबने का अंदेशा पैदा हो गया है। गत दिवस उन्होंने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में खाता धारकों ने कहा कि सोसाइटी के सुमित मेहता ने आरडी, एफडी और डेली कलेक्शन के रूप में धन एकत्र किया। जमा राशि की अवधि पूरी होने पर उसे फिर से जमा करा दिया। वर्तमान में नगर स्थित शाखा बंद कर दी गई है। सोसाइटी में काम करने वाले कर्मचारी नदारद हैं। मेहता अल्मोड़ा निवासी थे और वर्तमान में आवास विकास हल्द्वानी में रह रहे हैं। उनसे भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नंबर बंद आ रहा है। खाताधारकों ने कहा कि उन्हें मेहनत से धन कमाया और वह डूबने के कगार पर है। उन्होंने पैसा वापस दिलाने की मांग की है।

इस दौरान नीमा देवी, तारा चौधरी, मनोज कार्की, गायत्री देवी, चंपा जोशी, दीपक जोशी, नवीन परिहार, भगवती देवी, पार्वती देवी, चंदन सिंह, नीरज उपाध्याय, पुष्कर सिंह, मुकेश जोशी, राजेंद्र सिंह, दीपक मिश्रा, दिनेश तिवारी, किशोर चंद्र तिवारी, नीमा खेतवाल आदि मौजूद थे। इधर, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *