- 40 से अधिक ढेर जलने की शिकायत की ग्रामीणों ने
- घरातियों व बरातियों में तनाव
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत धमोली गांव में बारात की आतिशबाजी से करीब 70 सूखे घास के ढेर जल गए। इस दौरान बारातियों और घरातियों में तनाव पैदा हो गया। बाद में गांव के कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया। हालांकि 45 ढेर जलने को लेकर तनाव बना है। जिन लोगों के ढेर जले हैं वह इसकी भरपाई के लिए अड़े हैं। लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
सरपंच संगठन के अध्यक्ष पूरन रावल ने बताया कि मंगलवार को चौगांवछीना क्षेत्र से एकदिनी बारात रवाईंखाल क्षेत्र के धमोली गांव में गई थी। बारात जैसे ही गांव में पहुंची तो बरातियों ने आतिशबाजी शुरू की। इसी दौरान एक रॉकेट उसे स्थान पर चला गया गया जहां ग्रामीणों ने सूखे घास के ढेर लगा रखे थे। देखते ही देखते ढेर में आग लग गई।
सात लोगों के ढेर इसकी चपेट में आ गए। इस दौरान बारातियों और घरातियों के तनाव की स्थिति पैदा हो गई। घराती 45 जले घास के ढेर की भरपाई पर अड़ गए। बाद में किसी तरह उन्होंने उन्हें शांत कराया। इधर कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि उन्हें घास के ढेर में आग लगने की कोई सूचना नहीं है।