—वाहन सीज, अन्य वाहनों में यात्री गंतव्य को भेजे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
‘इवनिंग स्टॉर्म अभियान’ के तहत चल रही चेकिंग में शराब के नशे में वाहन चलाते दो चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों वाहनों से यात्रियों को दूसरे वाहन में गंतव्य को भिजवाया। इन दोनों चालकों के वाहन सीज कर लिये हैं।
इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत अपनी टीम के साथ कसारदेवी के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच स्कॉर्पियों संख्या UK 01 TA—2893 का चालक दिनेश कुमार पुत्र भुवन राम, निवासी ग्राम नाकोट, हवालबाग, जनपद अल्मोड़ा शराब के नशे में मिला। वहीं चेकिंग में लोधिया बैरियर अल्टो कार संख्या UK 04 AF—7369 का चालक राजेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह जीना, निवासी मौना जिला नैनीताल भी शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया। पुलिस ने दोनों चालाकों को धारा 185/202/207 मोटर वाहन अधिनयम के तहत गिरफ्तार कर लिया और मौके पर ही उनके वाहनों को सीज कर लिया। दोनों वाहनों में सवार कुल 07 यात्रियों को सुरक्षा के दृष्टिगत उतारा गया और उन्हें दूसरे वाहनों में उनके गंतव्य तक भिजवाया।