सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रभारी चौकी जैंती सुनील धानिक ने छड़ौजा तिराहे पर वाहन संख्या यूके 11 सीए 1143 को चैक किया, तो वाहन चालक कमल सिंह पुत्र गोपाल सिंह, निवासी मल्ला कर्बला अल्मोड़ा को शराब के नशे की हालत में मदहोश पाया और वह इसी स्थिति में वाहन चला रहा था।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके वाहन को सीज किया। इसके अलावा चालक का डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।