सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अपने नियमित चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चला रहे दो चालकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि नियम तोड़ने पर जिले में 70 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 38,500 रुपये का जुर्माना वसूला है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। प्रभारी कोतवाली रानीखेत रमेश सिंह बोरा ने पार्थ प्लाजा रानीखेत के पास मोटरसाईकिल संख्या यूके-01बी-3921 के चालक महेन्द्र सिंह रावत पुत्र जीवन सिंह रावत निवासी ग्राम थापला, गनियाद्योली रानीखेत तथा थाना लमगड़ा के एसआई देवेन्द्र सिंह ने झड़ौजा तिराहे के पास वाहन संख्या यूके-04सीए-9698 के चालक लक्ष्मण सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी जारा जीवली जौलजीवी को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों ही शराब के नशे में वाहन चलाते पाये गए। दोनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई और इनके वाहन सीज कर लिये गए हैं। इसके अलावा जनपद भर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 70 वाहन चालकों को यातायात नियमों का उल्लघंन करते पकड़ा और उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 38,500 जुर्माना वसूला।
खोया मोबाईल किया सुपुर्द
यहां आनंद भवन तिलकपुर निवासी अर्जुन सिंह नेगी पुत्र बहादुर सिंह नेगी ने कोतवाली अल्मोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका मोबाइल रेडमी अल्मोड़ा बाजार में कहीं खो गया हैं। कोतवाली पुलिस ने इसे सर्विलांस में लागने के संबंध में साईबर सैल को रिपोर्ट भेजी गई। साईबर सेल ने सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन का पता लगाया और मोबाइल प्राप्त कर लिया। इसके उपरान्त कोतवाली पुलिस ने अर्जुन सिंह को उनका खोया फोन सुपुर्द कर दिया। इस पर अर्जुन सिंह ने साईबर सेल एवं अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया।
अल्मोड़ा न्यूज : नशे में वाहन चलाते दो गिरफ्तार, वाहन सीज, 70 चालकों से वसूला 38,500 जुर्माना, खोया मोबाइल बरामद
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअपने नियमित चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चला रहे दो चालकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि नियम…