HomeUttarakhandAlmoraALMORA NEWS: नशेड़ी तथा कार चालक गिरफ्तार, बाइक हुई सीज

ALMORA NEWS: नशेड़ी तथा कार चालक गिरफ्तार, बाइक हुई सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोमेश्वर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में शराब पीकर उत्पात मचाते मुस्तकीम पुत्र हनीफ, निवासी राहतपुर, थाना मंडावली, जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया और उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की गयी।
जिले के लमगड़ा थानांतर्गत चौकी प्रभारी जैंती देवेन्द्र सिंह राणा ने पीपली तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान कार संख्या यूके—06—6969 के चालक नन्दन सिंह पुत्र पान सिंह निवासी भट्यूड़ा जैंती, लमगड़ा को गिरफ्तार कर लिया। वह शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया। उधर थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने चेकिंग के दौरान कोसी के पास बाइक संख्या यूए—01—3692 के चालक शमशेर सिंह पुत्र इन्द्र सिंह, निवासी ग्राम पातलीबगड़, सोमेश्वर को बिना डीएल व बिना कागजात वाहन चलाते पकड़ा। मोटर वाहन अधिनियम के तहत बाइक को सीज कर लिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub