—10 पेटी मिली शराब, अल्टो कार सीज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
होली पर्व के चलते द्वाराहाट थानांतर्गत पुलिस ने अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे एक चालक को गिरफ्तार करते हुए उसके वाहन को सीज कर लिया। उसके कब्जे से अवैध रूप से परिवहन की जा रही 36 हजार रुपये की शराब बरामद हुई है।
होली पर्व के दृष्टिगत द्वाराहाट थाना पुलिस द्वारा मुख्य चौराहा द्वाराहाट बाजार पर चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच अल्टो कार संख्या UK—01C-3886 को रोककर चेक किया, तो उसके चालक अभिषेक बोरा पुत्र भगवन्त सिंह बोरा निवासी ग्राम डडोली, थाना द्वाराहाट के कब्जे से वाहन में 10 पेटियों में अवैध देशी शराब गुलाब बाजपुर मार्का बरामद हुई। यह शराब अवैध रूप से तस्करी हो रही थी। इसकी कीमत करीब 36000 रुपये बताई गई है। पुलिस ने चालक धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और अल्टो को सीज कर लिया। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक मोहन सिंह सौन, आरक्षी चरण सिंह व होमगार्ड हरीश चन्द्र भट्ट व गिरीश तिवारी शामिल रहे।
हुड़दंग मचाता एक गिरफ्तार
द्वाराहाट पुलिस ने क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे मदन राम पुत्र विशन राम आर्या निवासी ग्राम विजयपुर धारा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार करके उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की गई है।