सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक चालक को गिरफ्तार करते हुए उसके वाहन को सीज कर लिया जबकि 39 चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। जिनसे 38 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
थानाध्यक्ष भतरोंजखान अनीस अहमद ने भतरौजखान क्षेत्र घट्टी में दौराने चैकिंग स्विफ्ट कार संख्या डीएल-5 सीडी-4214 के चालक धीरज कुमार पुत्र मोहन राम, निवासी बासोट को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि वह शराब के नशे में बिना डीएल के ही वाहन चला रहा था। उसके वाहन को सीज कर लिया। इसके अलावा पूरे जिले में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 39 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई और उनसे 38,000 रुपये का जुर्माना जमा करवाया गया।
अल्मोड़ा न्यूज: चालक गिरफ्तार, एक वाहन सीज और 39 का चालान, 38 हजार जुर्माना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक चालक को गिरफ्तार करते हुए उसके वाहन को सीज कर लिया जबकि 39 चालकों…