नारायण सिंह रावत
सितारगंज। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था शक्तिफार्म रतनफार्म संस्था प्रभारी विश्वजीत मिस्त्री ने अपने जन्मदिन पर संस्था के माध्यम से शक्तिफार्म प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की खराब स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने की पहल के लिए एक हजार लोगों के ड्रेसिंग का सामान रुई पट्टी बीटाडीन देकर मनाया अपना 37 वाँ जन्मदिन। इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था शक्तिफार्म रतनफार्म तीन नंबर संस्था प्रभारी विश्वजीत मिस्त्री ने कहा की शक्तिफार्म प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की खराब स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखते हुऐ हमने अपने जन्मदिन में खर्च होने वाले पैसों का आज हमने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक हजार लोगों के ड्रेसिंग के लिए रुई पट्टी बीटाडीन देकर शक्तिफार्म प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सुधार के लिए एक कदम बढ़ाया है।
क्योंकि जो रुपये हम लोग अपने जन्मदिन पार्टियों में खर्च करते हैं अगर हम सभी लोग उन पैसों को बचाकर अपने शक्तिफार्म के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के सुधार के लिए प्रयोग करें तो हमारा जन्मदिन के साथ साथ हमारे शक्तिफार्म की स्वास्थ्य व्यवस्था भी सुन्दर बन सकती है। इसलिए हम आप सभी से निवेदन करते हैं की आप सभी अपने घर परिवार के प्रत्येक सदस्य के जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपने जन्मदिन में खर्च होने वाले पैसों को समाज के उत्थान के लिए प्रयोग करें जिससे हमारे शक्तिफार्म में हो रही छोटी छोटी समस्याओं से बहुत हद तक निपटा जा सकता है। अगर हम सभी मिलकर यह कार्य करें तो हम अपने शक्तिफार्म की समस्याओं के निवारण के साथ साथ हमारा शक्तिफार्म समस्याओं को हराकर एक मिसाल पेश कर सकता है की समस्याओं से लड़कर कैसे जीता जाता है
क्योंकि सुख समृद्धि एवं शांति से परिपूर्ण जीवन के लिए सच्चरित्र तथा सदाचारी होना ही पहली शर्त है जो उत्कृष्ट विचारों के बिना संभव नहीं है। हमें यह दुर्लभ मानव जीवन किसी भी कीमत पर निरर्थक और उद्देश्यहीन नहीं जाने देना चाहिए लोकमंगल की कामना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए केवल अपने सुख की चाह हमें मानव होने के अर्थ से पृथक करती है। मानव होने के नाते जब तक हम सभी दूसरे के दु:ख दर्द में साथ नहीं निभाएंगे तब तक इस जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होगी वैसे तो हमारा परिवार भी समाज की ही एक इकाई है परन्तु इतने तक ही सीमित रहने से सामाजिकता का उद्देश्य कभी पूरा नहीं हो सकता हमारे जीवन का अर्थ तभी पूरा हो सकेगा जब हम समाज को ही परिवार माने तभी मानवता में ही सज्जानता निहित है जो सदाचार का पहला लक्षण है और मनुष्य की यही एक शाश्वत पूंजी है।
इस दौरान शक्तिफार्म प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सामग्री प्रदान करने में शक्तिफार्म संस्था सहप्रभारी गोविन्द देवनाथ सचिव श्रीवास पाल उपसचिव राकेश बैरागी कोषाध्यक्ष शंकर चौधरी चन्दन सरकार विजय चन्द सीमा सरकार रतनफार्म प्रभारी विश्वजीत मिस्त्री अरविन्द नगर प्रभारी अभिजीत सरकार अजय साना गोविन्द मण्डल अजय दे निधु मण्डल प्रदीप मण्डल असीम दे गोपाल मण्डल असीम शील शक्ति सरकार निरंजन मिस्त्री वासुदेव सरकार बाबू दास उर्मी सरकार शुभम व्यापारी कंकन मण्डल शीबू मण्डल आदि लोग उपस्थित रहे।