HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर न्यूज : चार विभागों के बीच फंसी नाली, नगरपालिका को मिल...

बागेश्वर न्यूज : चार विभागों के बीच फंसी नाली, नगरपालिका को मिल रहीं बेवजह गाली, एसडीएम पहुंचे मौके का जायजा लेने

बागेश्वर। तहसील रोड में पिछले एक साल से नाली व कलमठ बंद है। थोड़ी सी बारिश में भी पूरी रोड तालाब में तब्दील हो जाती है। राहगीरों का उस राह से निकलना तो स्थानीय लोगों का घर में रहना ही मुश्किल हो रहा है। पानी जमा होने से जल जनित बीमारियों का भय अलग से बना हुआ है। लोगों का सिरदर्द बनी यह सड़क एक नहीं चार—चार विभागों की जिम्मेदारी है। बस यही वजह है कि नाली को 12 महीनों में भी ठीक नहीं किया जा सका है। अब एसडीएम चार चार विभागों के बीच फंसे इस नाले और कलमठ पर निर्णय लेने के लिए अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।


तहसील रोड के नाले से स्थानीय लोगों के साथ साथ नगरपालिका भी परेशान है। स्थानीय लोगों ने जानकारी के अभाव में नाले को नगरपालिका का बता रहे हैं। इस सड़क पर आकर बंद हो गई नाली को खुलवाने के लिए डीएम से लेकर सीएम तक गुहार लगाई गई। सीएम हेल्प लाइन से नगरपालिका को उचित कार्यवाही का आदेश आ गया लेकिन अब पालिका ने भी हाथ खड़े कर दिये । उसके अधिकारियों का कहना है कि जब नाला उसके अधिकार क्षेत्र में आता ही नहीं तो कैसे इस पर कार्यवाही करे । मालूम हो की इस नाले से चार विभाग जुड़े हैं। नेशनल हाईवे के साथ ही ये चोक हुआ नाला भी जुड़ा हैै। लोक निर्माण विभाग की हाईडिल के सामने से गुजरने वाली रोड के साथ नाला भी है जो बंद कलमठ से गुजरता है। कलमठ का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा किया गया और विद्युत विभाग के परिसर से ही कलमठ लगा हुआ है। कलमठ के कारण हाईडिल परिसर में पानी घुस रहा था,जिस पर विभाग ने इस पर दीवार बना ली और कलमठ पूरी तरह से बंद हो गया। पालिका ने बताया कि उसका कार्य नाले से कूड़े की सफाई का है,वह निरंतर किया जा रहा है। जो भी हो विभागों के इस तेरे-मेरे की लड़ाई में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज इस नाले में पांच — पांच विभागों के अधिकारियों को लेकर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी मौके पर पहुंच गए हैं। वे विभागों के अधिकारियों के साथ इस स्थान का जायजा लेंगे । लोगों को समाधान निकलने की उम्मीद हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments