हल्द्वानी। विवेकानंद हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक और प्रबंध निदेशक डा. महेश शर्मा की प्लाज्मा थैरेपी की गई है। वे कोरोना पॉजिटिव हैं और एसटीएच हल्द्वानी से मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली चले गये हैं। जहां उनकी प्लाज्मा थैरिपी की गई है। बताया गया है कि डा. शर्मा किसी कोरोना पोजिटिव मरीज के सम्पर्क में आकर संक्रमित हो गये थे। गले में खराश और बुखार होने पर उन्हें एसटीएच लाया गया। जहां उनपर कोरोना की पुष्टि हुई।
हालत बिगड़ने पर वे दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल चले गये। जहां उनकी प्लाज्मा थैरिपी की गई।
उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पायी गई है। लेकिन वे लक्षण रहित कोरोना की चपेट में है। डा. शर्मा के दोनों बेटे कोरोना निगेटिव पाए गये हैं।
दूसरी ओर शहर के जाने माने चिकित्सक त्रिभुवन दत्त शर्मा भी मैक्स दिल्ली में अपना इलाज करा रहे हैं। वे भी कोरोना से संक्रमित हैं। उनकी प्लाज्मा थैरेपी की तैयारी चल रही है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : डा . महेश शर्मा की हुई प्लाज्मा थैरेपी, डा. त्रिभुवन शर्मा की तैयारी
हल्द्वानी। विवेकानंद हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक और प्रबंध निदेशक डा. महेश शर्मा की प्लाज्मा थैरेपी की गई है। वे कोरोना पॉजिटिव हैं और एसटीएच हल्द्वानी…