AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा : डा. बीना होंगी जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा, चार स्थानांतरण
अल्मोड़ा, 22 अगस्त। शासन ने पदोन्नति के बाद चार जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया है। इसी आदेश के तहत डा. बीना बर्गली अब अल्मोड़ा की जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी होंगी। उत्तराखंड शासन के आयुष विभाग के संयुक्त सचिव एमएम सेमवाल द्वारा आदेश के अनुसार डा. विकास ठाकुर को जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी हरिद्वार, डा. किशोर कुमार उनियाल को जिला होम्योपैथिक अधिकारी उधमसिंहनगर, डा. बीना बरगली को जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा बनाए गए हैं। इनके अलावा डा. स्नेहलता रतूड़ी को उप निदेशक होम्योपैथिक निदेशालय देहरादून बनाया गया है। साथ ही तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।