नानकमत्ता न्यूज : शिव कालोनी में दर्जनों लोगों ने ली आप की सदस्यता
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। नानकमत्ता विधानसभा के शिव कालोनी में पूर्व सैनिक महेश चंद ओली समेत 2 दर्जन से ज्यादा लोगों ने भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। शुक्रवार को शिव कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में नानकमत्ता विधानसभा प्रभारी बिशन दत्त जोशी ने पार्टी में शामिल सभी नए साथियों को पार्टी जॉइन करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज नानकमत्ता समेत पूरे उत्तराखंड की जनता बदलाव चाह रही है। वह दिल्ली मॉडल से पूरी तरह प्रभावित होकर दिल्ली जैसी सुविधाएं चाहती है। सितारगंज विधानसभा प्रभारी सरदार सोप्रीत सिंह भाटिया ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। इस अवसर पर पूर्व सितारगंज विधानसभा प्रभारी डॉ विनय कृष्ण मंडल, मोहन सिंह नेगी, रियाज़ मंसूरी, रिज़वान मंसूरी, हैप्पी सिंह, कमल सिंह बिष्ट, सुशील सक्सेना, सुनील कंडवाल आदि थे। भाजपा छोड़ आप जॉइन करने वालों मे मुख्य रूप से पूर्व सैनिक महेश चंद ओली, हरीश जोशी, नत्थू लाल,जगदीश प्रशाद, गौरी शंकर, राजू भारद्वाज, टीका राम रस्तोगी, शिवपाल वर्मा, सलिल दत्त आदि है।