नारायण सिंह रावत
सितारगंज। सितारगंज क्षेत्र के शक्तिफार्म, शहदोरा, गऊघाट, बरा, बरी फार्म सितारगंज नगर के कई दर्जनों लोगों ने पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण पाल के नेतृत्व में बिजली बिलों की अनियमितताओं जैसे बढ़े हुए बिजली बिल, बिल भुगतान के पश्चात अगले बिल में पुनः पुरानी राशि जुड़ कर आना सभी समस्याओं को लेकर सितारगंज विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया।

इस दौरान वार्तालाप के बाद विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता चन्दन बस्नेत द्वारा बिजली बिलों के संबंधित समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु आश्वासन देने पर धरना समाप्त किया गया। पूर्व विधायक नारायण पाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली बिलों की समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो 26 मार्च से अनशन शुरू किया जाएगा। इस मौके दिलबाग सिंह, बलविंदर सिंह, करणवीर सिंह, बलवीर सिंह बल्ली, सुख रंजन, सुमित्रा, मीरा देवी, अमित, कर्मवीर रंधावा, रंजीत सिंह, हरेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह राजा, भूपेंद्र सिंह, सुनील, अनिल, शिवराज गुप्ता व डॉक्टर गोराया आदि लोग मौजूद रहे।