बाजपुर। दोराहा चौकी कोतवाली बाजपुर क्षेत्र में स्थानीय लोग द्वारा सड़क पर घूमती हुई एक लड़की को लेकर चौकी जा पहुंचे। लड़की की उम्र लगभग 15 वर्ष है। लड़की ने अपना नाम सुमन बताया है। वह बड़े भाई का नाम बिरजू तथा छोटे भाई का नाम अंकित व छोटी बहन का नाम सुषमा बता रही है। लड़की के अनुसार उसके ताऊ का नाम सोमपाल है। पुलिस के पूछने पर उसने बताया कि हनुमान मंदिर रहती है। लड़की शहर का नाम नहीं बता पा रही है। बताया जा रहा है कि लड़की मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ नहीं है। दोराहा पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए जनता से लड़की की पहचान करने में मदद की अपील की है । अगर कोई इस लड़की को पहचानता हो तो वह चौकी दोराहा व कोतवाली बाजपुर जनपद , उधम सिंह पर संपर्क कर सकता है ।
चौकी प्रभारी दोराहा , उप निरीक्षक – सुरेंद्र सिंह कोरंगा, मोबाइल नंबर-
96 9080 9999 ,
प्रभारी निरीक्षक , कोतवाली बाजपुर – संजय पांडे , मोबाइल नंबर –
94 11112909
बाजपुर न्यूज : दोराहा पुलिस को मिली सड़क पर भटकती, मानसिक कमजोर लड़की, आप करें घर पहुंचाने में मदद
RELATED ARTICLES