सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/ देहरादून
आखिरकार शासन की पहल पर नये सिरे से चुनाव कराने के बाद आज डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के दो गुटों की प्रदेश में एक कार्यकारिणी अस्तित्व में आ गई है। गत दिवस मतदान के बाद आज प्रदेश स्तर से महानिदेशक स्वास्थ्य एवं चुनाव की राज्य नोडल अधिकारी डा. तृप्ति बहुगुणा ने चुनाव परिणाम की घोषणा की। जिसमें डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी के लिए प्रताप पंवार अध्यक्ष, राजेंद्र सिंह ऐरी महामंत्री और जगदीश पाठक संगठन मंत्री चुने गए हैं।
प्रान्तीय कार्यकारिणी के निर्वाचन के बाद आज सोमवार को देहरादून में महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर निदेशक डॉ. एके सिंह, डॉ. तुहिन कुमार, डॉ. मीतू साह व निदेशक डॉ. विनीता साह समेत विभिन्न जनपदों से फार्मासिस्ट संवर्ग के अधिकारी व फार्मासिस्ट उपस्थित रहे। विदित हो कि लंबे समय से संगठनात्मक विवाद चल रहा था क्योंकि प्रदेश में एसोसिएशन के दो गुट अस्तित्व में आ गये थे और दोनों ही अपना दबदबा होने का दावा कर रहे थे। विवाद के चलते शासन स्तर से पहल हुई और जद्दोजहत के बीच प्रदेश में एक कार्यकारिणी बनाने के प्रयास हुए।
प्रांतीय कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारी
प्रदेश अध्यक्ष — प्रताप पंवार, महामंत्री — राजेन्द्र सिंह ऐरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष — गिरीश भूषण नौटियाल, उपाध्यक्ष — गोकुल मेहता, कोषाध्यक्ष — केआर आर्या, संगठन मंत्री — जगदीश पाठक, संयुक्त मंत्री — सुरेश पालीवाल तथा संप्रेषक — उर्मिला द्विवेदी।।
BREAKING NEWS: आखिरकार राज्य में बन गई डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की एक कार्यकारिणी, पवार अध्यक्ष, ऐरी महामंत्री व पाठक संगठन मंत्री बने, महानिदेशक ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/ देहरादूनआखिरकार शासन की पहल पर नये सिरे से चुनाव कराने के बाद आज डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के दो गुटों की प्रदेश में…