डी एस बिष्ट
खटीमा। खटीमा के सीमावर्ती गांव मझोला में पड़ोसी आपस में ही भिड़ गये। दोनो पक्षो में जमकर लाठी, डंडे और बल्लम चले। एक हमलावर ने अरुण पाल नामक व्यक्ति के पेट मे बल्लम घोप दिया। बल्लम पेेट फाड़ कर अंदर घुसा तो उसजी आतें बाहर आ गयीं ।प रिजन आनन फानन में उसे सरकारी अस्पताल लेकर आये। अरुण की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना खटीमा की सीमावर्ती चौकी सत्रहमील की है।