बागेश्वर: डीएम बोलीं—बड़े बकायेदारों से सख्ती से हो वसूली

समीक्षा बैठक में राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि राजस्व वसूली में तेजी करें। वार्षिक…

डीएम बोलीं—बड़े बकायेदारों से सख्ती से हो राजस्व वसूली

समीक्षा बैठक में राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि राजस्व वसूली में तेजी करें। वार्षिक लक्ष्य प्राप्त करना है। बड़े बकायेदारों से सख्ती से वसूली होगी। वादों का निस्तारण शीघ्र होगा। पुराने वादों को त्वरित तिथि लगाकर निपटाएं।


जिला कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने विभिन्न अभियोगों में समयबद्ध ढंग से विवेचना, पुराने प्रकरणों की विवेचना शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश पुलिस को दिए। राजस्व और नियमित पुलिस को विभिन्न न्यायालयों से प्राप्त समन, नोटिस, वांरट आदि की व्यक्तिगत तामिली का प्रयास करे। आबकारी अधिकारी को निरंतर प्रवर्तन कार्य में वृद्धि लाएं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को राजस्व में वृद्धि कराएं। यातायात नियमों का पालने कराने, बिना हेलमेट वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग, तेज गति से वाहन चलाने, नाबालिकों के वाहन चालने की प्रवृत्ति पर रोक लगाए। सघन प्रवर्तन कार्य उपजिलाधिकारी, पुलिस, परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से करें। लंबित मजिस्ट्रीयल जांच शीघ्र करेंगे।

जिलाधिकारी ने अभिहित अधिकारी को असुरक्षित खाद्य पदार्थ के निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए। सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों, डीजल, पेट्रोल पंपों और गैस वितरण प्रणाली पर प्रभावी निगरानी जिला पूर्ति विभाग रखेगा। नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए। वर्षाकाल के लिए भंडारण भी रखेगा। उन्होंने आडिट आपत्ति, सूचना अधिकार, चरित्र सत्यापन, मुख्यमंत्री कार्यालय, राजस्व परिषद, शासन न्यायालय के संदर्भों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, उप जिलाधिकारी हरगिरी, मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, अभियोजन अधिकारी सीमा भेतवाल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी, जीबी उपाध्याय, बीबी पाठक, राजस्व दया कृष्ण, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *