HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर सेण्टर के कार्यों की डीएम ने की...

Almora News: रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर सेण्टर के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं के अन्तर्गत अधिकाधिक व्यक्तियों को लाभान्वित करने एवं योजनाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विकासखण्ड हवालबाग मुख्यालय में रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर सेण्टर बनाया है, जिसके माध्यम से प्रतिभागियों को स्वरोजगार योजना सम्बन्धी प्रशिक्षण के साथ अन्य सहयोग प्रदान किया जा रहा है। सेन्टर के प्रशिक्षण कार्य की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अपने कार्यालय में संबंधितों की एक बैठक ली। उन्होंने संबंधित विभागों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

Ad Ad

बैठक में जिलाधिकारी ने रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर सेण्टर के संचालकों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन करने वाले सभी प्रतिभागियों को केन्द्र के माध्यम से विभिन्न जानकारी देने के साथ ही सम्बन्धित विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवेदकों को पूर्ण सहायता प्रदान करें। कम से कम 200 प्रतिभागियों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करें, ताकि बैंकों से प्रस्ताव कम से कम निरस्त हों। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्राप्त सभी आवेदकों को पूर्णरूप से केन्द्र के माध्यम से सहयोग प्रदान किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रमुख काश्तकारों के साथ कार्य करते हुए नवीन कार्यों को प्रोत्साहन दिया जाए।

एक जिला दो उत्पाद परियोजना के कार्यों पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय उत्पादों किस प्रकार से प्रोत्साहन दिया जा सके, इस हेतु कृषि वैज्ञानिकों व संस्थानों का सहयोग लेकर कार्य किया जाय। डीएम ने कहा कि जिले में आजीविका क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही जो महिला समूहों का बिजनेस प्लान तैयार करते हुए उन्हें व्यवसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य के लिए रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर केन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। बैठक में इन्क्यूबेटर प्रबन्धक योगेश भट्ट तथा केन्द्र के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments