Almora Breaking: जिला प्रशासन की टीम लेकर गांव—गांव पहुंची डीएम

➡️ जिलाधिकारी को अपने गांव में देखकर खुश हुए जनप्रतिनिधि➡️ विकास कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के लिए था यह दौरा➡️ जहां कमियां पाई, वहां अधिकारियों…

➡️ जिलाधिकारी को अपने गांव में देखकर खुश हुए जनप्रतिनिधि
➡️ विकास कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के लिए था यह दौरा
➡️ जहां कमियां पाई, वहां अधिकारियों को लगाई लताड़
➡️ ग्रामीणों के दुखड़े सुने और समस्या समाधान का आश्वासन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अपने गांव में पहली बार किसी जिलाधिकारी को देखकर कई जगह ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि खुश हो गए। उन्हें विकास की नई उम्मीद जगी। दरअसल, जिला प्रशासन की पूरी टीम के साथ आज जिलाधिकारी वंदना सिंह हवालबाग ब्लाक के करीब दर्जनभर गांवों के दौरे पर पहुंच गई। उन्होंने कोसी, देवस्थल, महतगांव, गुडकांडे, बल्सा, बेह गागिल, मेहला, दाड़िमखोला, सकनियाकोट, भगतोला व सकार आदि गांवों में विकास कार्यों की​ स्थिति परखी। विद्यालयों व स्वास्थ्य केंद्र में भी डीएम पहुंच गईं। इस दौरान कई जगह कमियां पाकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लताड़ लगाई और कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र की समस्याएं भी सुनी और उनका निदान कराने का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी वंदना के नेतृत्व में आज प्रशासन की टीम आज हवालबाग ब्लाक के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं एवं विकास कार्यों के स्थलीय निरीक्षण पर पहुंची। उन्होंने कोसी-कौसानी मोटरमार्ग का निरीक्षण कर संबंधित विभागों को कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कोसी पुल के पास आबादी क्षेत्र में विभिन्न भू कटाव वाले स्थलों का निरीक्षण करते हुए जल के प्रवाह को आबादी की आने से रोकने के लिए विभाग को चैनेलाइजेशन व सुरक्षा दीवार बनाने तथा कार्य के पूरा होने तक वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद टीम ने महतगांव में सड़क एवं झूला पुल का निरीक्षण किया, इस दौरान देवस्थल में मंदिर एवं वृद्धाश्रम के बीच पुल बनाने के लिए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। कोसी नदी में विभिन्न स्थानों पर छोटे—छोटे चैक डैम के लिए प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण भी किया। ग्राम गुणकांडे में सड़क, सिंचाई योजना, पेयजल योजनाओं के कार्यों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

वल्सा लिफ्ट योजना, बेह गागिल सिंचाई योजना, मेहला सोलर पंपिंग योजना, सकार सिंचाई योजना व सड़क निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी ने स्वयं निरीक्षण किया और डीएम ने कार्यों की शिथिलता पर नाराजगी जाहिर की। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को लताड़ भी लगाई। उन्होंने स्वीकृत कार्यों में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेहला का निरीक्षण किया, जहां डीएम वंदना ने बच्चों से बात की और एमडीएम के तहत दी जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांची। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहला का निरीक्षण करते हुए डीएम ने महिला डॉक्टर्स को समय—समय पर क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग करने को कहा।

इसके बाद टीम दाड़िमखोला-सकनिया कोट पुल के निरीक्षण पर पहुंची। इस दौरान डीएम ने निर्माण सामग्री जांची तथा सामग्री का सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भिजवाया। उन्होंने वहां बन रही पेयजल पंपिंग योजना को देखा और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज भगतोला पहुंची, जहां डीएम ने स्मार्ट क्लास देखी और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में भी स्मार्ट क्लासेज का लाभ पहुंचाया जाए।

डीएम ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों से भी बात की और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सुना। मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में जल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, उद्यान विभाग समेत विभिन्न विभागों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी के सामने रखा। जिलाधिकारी ने समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। क्षेत्र में पहली बार किसी जिलाधिकारी के आने पर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बरखा जलाल, जल संस्थान के ईई केडी भट्ट, बीडीओ हवालबाग, जिला शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण समेत संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *