HomeBreaking Newsहल्द्वानी न्यूज : क्वारेंटाइन सेंटर में सर्पदंश से बच्ची की मौत पर...

हल्द्वानी न्यूज : क्वारेंटाइन सेंटर में सर्पदंश से बच्ची की मौत पर द्रवित हुए डीएम, बोले-चाहे जो हो बख्शे नहीं जाएंगे किसी की जान से खेलने वाले, पटवारी, वीडीओ और टीचर के खिलाफ मुकदमा

हल्द्वानी। बेतालघाट के तल्लीसेठी गांव में बने कोरेन्टाइन सेन्टर में 5 वर्ष की बच्ची अंजलि की सर्प दंश से मृत्यु पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने शोक व्यक्त जताया है। बंसल ने कहा है कि बच्ची के परिजनों को वन विभाग की ओर से निर्धारित मुआवजा राशि का जल्द ही भुगतान किया जायेगा।

कोरेन्टाइन सेन्टर मे तैनात किये गये राजकीय कर्मचारियों की लापरवाही को गम्भीरता से संज्ञान मे लेते हुये जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित कर्मचारी के विरूद्व देर रात एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किये थे जिसके क्रम में नायब तहसीलदार बेतालघाट द्वारा सम्बन्धित थाने में मृतक बच्ची केे ताऊ खीम सिंह की शिकायत पर शासकीय कार्यों मे लापरवाही बरतने के आरोप मे पटवारी राजपाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी उमेश जोशी, जीआईसी बेतालघाट के सहायक अध्यापक करन सिह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह की रिपोर्ट पर सम्बन्धितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269,270,304 (ए) तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा इस प्रकार की गम्भीर कार्यवाही प्रदेश स्तर की पहली गम्भीर कार्यवाही है। जिलाधिकारी की इस कार्यवाही से जनपद भर के कर्मचारियों मे हड़कम्प मचा हुआ है। गौरतलब है कि प्राथमिक विद्यालय तल्लीसेठी बेतालघाट के कोरेन्टाइन सेन्टर मे 16 लोग कोरेन्टाइन है इसमें महेन्द्र का परिवार भी था। इस परिवार की कोरेन्टाइन अवधि मंगलवार को पूरी हो रही थी। जिलाधिकारी बंसल ने चेताया है कि भविष्य मे ऐसा कोई मामला सामने आया तो लापरवाहा कर्मचारी के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।

ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें!
Click Now

उन्होने दो टूक शब्दों मे कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो मे स्थापित किये गये सभी कोरेन्टीन सेन्टर पर जिस स्टाफ की तैनाती की गई है वहां वह आपने दायित्व पूरी तत्परता एवं निष्ठा से अनुपालन करेे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। लापरवाही की दशा में कड़ी से कड़ी विधिक कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि आपदा के इस काल में सभी अधिकारी अपने मोबाइल चौबीस घंटे खुले रखें तथा आने वाली सभी काॅल को अनिवार्य रूप से अटैंड करें तथा लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हुये उन्हें सहयोग करें।

सीएनई मीडिया हाउस की घर बैठे जीतो कैश प्राइज प्रतियोगिता का चौथा सवाल देखने के लिए नीचे दिया गया लिंक क्लिक करें

https://creativenewsexpress.com/ghar-baithe-jeeto-contest/


बंसल ने जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी तथा जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिह तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता को निर्देश दिये हैं कि तैनात किये गये सभी कर्मचारियोें तथा अध्यापकों की वीडियो काॅल के माध्यम से सभी तैनात लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments