NainitalUttarakhand

हल्द्वानी न्यूज : डीएम ने कैंप कार्यालय में सुनीं लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बुधवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसमस्याएं सुनीं तथा उनका निस्तारण किया। फरियादियों ने विद्युत, पेयजल, आर्थिक सहायता, सड़क,कन्या धन, नाली, गूल मरम्मत आदि की शिकायतें दर्ज कराई।

कैम्प कार्यालय में मीरा आर्या ने बताया कि वह बहुत गरीब है तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौलापार से वर्ष 2019 में इण्टर परीक्षा उत्तीर्ण के उपरान्त अभी तक कन्या धन योजना के लाभ नहीं मिलने के साथ ही बताया कि विगत दिसम्बर में उसकी शादी होनी है, वह बहुत गरीब निर्धन है उसने विवाह अनुदान दिलाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को तुरन्त कार्यवाही के निर्देश दिये। भूपेन्द्र कुमार ने शस्त्र व्यायासिक प्रतिष्ठान भारत स्टोर्स के व्यवसायिक अनुज्ञापन पत्रों में अपने पुत्र सुदेश कुमार का नाम भी पंजीकरण कराने का अनुरोध किया।

मोती सिंह ने ग्राम धारी, किशनपुर रैक्वाल में सूखी नदी से भू-कटाव होने की बात कहते हुए भू-कटाव रोकने हेतु प्रस्ताव बनाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिचांई को तुरन्त प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। वार्ड न. 14 टनकपुर रोड निवासी बंसती देवी ने बताया कि वह बहुत गरीब है उसकी उम्र 65 वर्ष है तथा बीमार रहती है उसका एक पुत्र है जो पैर से दिव्यांग है मेहनत मजदूरी कर भरण-पोषण करती है। उन्होंने आर्थिक सहायता दिलाने का अनुरोध किया।

ग्राम चांदनी चौक घुडदौड़ा राधा देवी ने राधिका फर्निचर ने एमएसएमई योजना के बैंक के माध्यम से वित्तीय सहायता दिलाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी गर्ब्याल ने महाप्रबन्धक उद्योग एवं अग्रणी बैक प्रबन्धक को तुरन्त कार्यावही करने के निर्देश दिये। वार्ड न. 35 बेडीखत्ता दमुवाढूंगा निवासीयों ने नशेडियों द्वारा आएदिन हंगामा किया जाता है ,इसलिए वहां से अवैध पार्किंग हटाने की मांग की। बजूनियाहल्दू कठघरिया के ग्राम प्रधान मनीष आर्य ने ग्राम सभा में पार्क निर्माण का अनुरोध किया।

पीआरडी जवानों ने रोजगार दिलाने की सामूहिक मांग पत्र दिया। शकिला ने कहा कि वह गरीब है उसकी आर्थिक स्थित ठीक नहीं है उसका विद्युत बिल रूपये 12814 आया है किश्तों में बिल जमा करने हेतु अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को तुरन्त कार्यावाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हस्तान्तरित समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण कर उन्हें व फरियादियों को अवगत कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन केएस टोलिया, सिटी मजिस्ट्रे प्रत्यूष सिंह, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती