HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज : प्लाज्मा डोनरों को किया डीएम ने सम्मानित

हल्द्वानी न्यूज : प्लाज्मा डोनरों को किया डीएम ने सम्मानित

हल्द्वानी। कोविड-19 महामारी दौर में कोरोना से जंग जीत कर स्वेच्छा से प्लाज्मा दान देकर, कोरोना से गम्भीर संक्रमित मरीजों के उपचार में अहम भूमिका निभायी। इस पुण्य कार्यो के लिए प्लाज्मा डोनर को जिलाधिकारी सविन बंसल ने कैम्प कार्यालय में सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने प्लाज्मा डोनर विक्की पाठक, प्रेम थापा, अशोक दानू, कुबेर नेगी, हरीश तिवारी, दीपक गुप्ता व अमित जोशी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मनित किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा अपने जनपद भम्रण दौरान प्लाज्मा डोनर्स को सम्मानित किया था।

कोविड चिकित्सालय डाॅ सुशीला तिवारी से कोविड-19 संक्रमित गम्भीर मरीज जो उपचार के उपरान्त ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। उन व्यक्तियों कि सूचना गुगल जीआईएस स्प्रेडशीट पर अद्यतन किया जा रहा है तथा प्लाज्मा डोनेशन हेतु स्वघोषित सहमित पत्र भी लिया जा रहा है। जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि अब तक डाॅ सुशीला तिवारी कोविड चिकित्सालय व ब्लड बैंक अधिकारी के माध्यम से विगत माहो में कोरोना उपचार के उपरान्त ठीक होकर डिस्चार्ज हुए 450 व्यक्तियों की गुगल जीआईएस स्प्रेडशीट पर मैपिंग की गई है। अभी तक 60 व्यक्तियों द्वारा प्लाज्मा डोनेट किया गया है जिससे अब तक 90 कोरोना मरीजों का प्लाज्मा थैरेपी से उपचार किया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने प्लाज्मा डोनर्स से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में समाज के बीच जागरूक कराते हुए कोरोना संक्रमण बचाव व अधिक से अधिक सेम्पलिंग हेतु जनता को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि और प्लाज्मा डोनर्स को इस पुण्य कार्य के लिए सम्मानित किया जायेगा। जिससे प्रोत्साहित होकर अधिक से अधिक लोग प्लाज्मा डोनेट करने हेतु आगे आये। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकरी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, सीएमओ डाॅ भागीरथी जोशी, एसीएमओ डाॅ रश्मि पंत, डाॅ टीके टाम्टा,उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments