हल्द्वानी न्यूज : डीएम ने किया तीन स्थानीय सार्वजनिक अवकाशों का ऐलान

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि शासन द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाशों के अतिरिक्त जनपद में तीन स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किये गये हैं। बंसल…


हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि शासन द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाशों के अतिरिक्त जनपद में तीन स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किये गये हैं। बंसल ने अतिरिक्त सार्वजनिक अवकाशों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मैनुअल आफ गवर्नमेंट आडर्स में दिये गये प्रतिबन्धों के साथ प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए सन् 2020 में नन्दाष्टमी पर 26 अगस्त दिन बुद्धवार को, अष्टका (श्राद्ध पक्ष) 10 सितम्बर दिन गुरूवार, दशहरा अष्टमी/महानवमी पर 24 अक्टूबर दिन शनिवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि ये अवकाश बैंक, कोषागार, उपकोषागारों को छोड़कर जनपद नैनीताल के सभी कार्यालय, संस्थाओं में प्रभावी रहेंगे।


2 Replies to “हल्द्वानी न्यूज : डीएम ने किया तीन स्थानीय सार्वजनिक अवकाशों का ऐलान”

  1. कुछ गलत आंकड़ा दियागया है 24अक्टुवर के बजाय गोवर्धन पूजा की होनी थी

  2. बिजय दशहरा पर्व का अवकाश तो सार्वजानिक अवकाश होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *