अल्मोड़ा न्यूज: झंडा दिवस पर डीएम व सीडीओ को लगाया टोकन फ्लैग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को कैंप कार्यालय में जाकर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार ने टोकन फ्लैग लगाया। इस मौके पर डीएम ने अपील की कि आम नागरिकों को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के कोष में अपना योगदान देकर सैनिकों का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना ने देश की रक्षा के लिए बलिदान एवं त्याग किया है, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने सेवारत् सैनिकों व पूर्व सैनिकों समेत उनके आश्रितों, शहीद सैनिकों एवं जनपदवासियों को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की शुभकामनाएं दीं। साथ ही जवानों के बलिदान एवं त्याग को याद करते हुए लोगों से उदारतापूर्वक अधिकाधिक धनराशि दान करने की अपील की। इस मौके पर सैनिक कल्याण अधिकारी ने सीडीओ नवनीत पाण्डे को भी टोकन फ्लैग लगाया। इस दौरान सैनिक कल्याण विभाग के महिपाल सिंह बिष्ट, राजकुमार बिष्ट, जगत सिंह, मनोज बिष्ट आदि उपस्थित थे।