CNE REPORTER : अल्मोड़ा डिस्ट्रिक्ट लेवल टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शानदार आगाज़ हो चुका है। शारदा पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा में आयोजित इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर अजय वर्मा ने किया। इस टूर्नामेंट में बालक और बालिकाओं ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे प्रतियोगिता का माहौल जीवंत हो उठा।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि मेयर अजय वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
शानदार मुकाबले:
टूर्नामेंट के पहले दिन ही कई रोमांचक और करीबी मुकाबले देखने को मिले:
- अंडर-11 कैडेट (बालक वर्ग): अविराज ने कुशाग्र को 2-1 से हराया।
- अंडर-15 (बालिका वर्ग): आराध्या ने श्रद्धि जोशी को 2-1 से मात दी।
- अंडर-18 (बालिका वर्ग): अमाया ने गीत को 2-1 से हराया।
अतिथियों और आयोजकों की उपस्थिति
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रवि रौतेला और एडवोकेट शेखर लेक्खौरा ने शिरकत की, जिन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। आमंत्रित अतिथियों में क्रिकेट कोच लियाकत अली खान, हरीश कनवाल, विनीत बिष्ट, किरन पंत, और रीता पंत भी उपस्थित रहीं।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजक संस्था के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष गिरीश उप्रेती, सचिव हरेन्द्र प्रसाद, उपाध्यक्ष निर्मल रावत, विक्रम साह, प्रफुल्ल जोशी, निर्मला नैनवाल, सुमित साह, और हिमांशु पेटशाली आदि की सक्रिय मौजूदगी रही।
यह आयोजन अल्मोड़ा में टेबल टेनिस खेल को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

