रामनगर : जिलाधिकारी ने किया 32 फ्रन्टलाईन वॉरियर्स को सम्मानित

रामनगर। जिलाधिकारी सविन बंसल ने नगरपालिका ऑडिटोरियम में आयोजित एक सादे समारोह में कोविड-19 महामारी दौर में निष्ठा, लगन व पूरी संजीदगी से कार्य करने…


रामनगर। जिलाधिकारी सविन बंसल ने नगरपालिका ऑडिटोरियम में आयोजित एक सादे समारोह में कोविड-19 महामारी दौर में निष्ठा, लगन व पूरी संजीदगी से कार्य करने वाले 32 फ्रन्टलाईन वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में कोविड-19 संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 चिकित्सक, 2 पर्यावरण मित्र, 3 स्वच्छता समिति 4 पुलिस कर्मी, 4 सैक्टर मजिस्ट्रेट, 4 बैंक मैनेजर, 4 बीआरटी कर्मी, 5 सीआरटी कर्मियों एवं 2 ट्रास्पोट अधिकारी को जिलाधिकारी सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने पर, सम्मानित होने वाले सभी वॉरियर्स को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना करते हुए इसी सिद्दत व लगन से आगे भी कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि जनपद में तैनात सभी सीआरटी, बीआरटी, चिकित्सक, सैक्टर मजिस्ट्रेट, पर्यावरण मित्र, पुलिस व अन्य कार्यों में तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से अच्छा कार्य कर रहे हैं व आगे भी करते रहेंगे ने कहा कि कोरोना की लड़ाई को जन का रूप दे व समाज को जागरुक करें ने कहा कि त्योहारों का सीजन आ रहा है इसलिए हमें और सावधानी से की जरूरत है लापरवाही कतई ना बरतें समन्वय बनाकर कार्यों का संपादन करें।

बंसल ने कहा कि कोविड-19 महामारी लंबी आपदा है। इसका निश्चित काल नहीं है तथा शासन द्वारा समय की मांग को देखते हुए गाइडलाईन में समय-समय पर आवश्यकतानुसार बदलाव किये जा रहे है। इसलिए हमें सचेत व संयमित होकर गाइडलाइन के अनुसार लगातार कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हमें स्वयं को समयानुसार ढालते हुए व अपने को बचाते हुए रणनीति बनाकर कार्यों का समयबद्धता से सम्पादन करना है। उन्होंने कहा कि सभी विभागी अधिकारी एवं कर्मचारी समन्वय बनाते हुए कार्य करें। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से दो तरफा संवाद बनाये रखें तथा समय-समय पर उनको प्रोत्साहित करें व उनका उत्साह वर्धन करें ताकि उनकी कार्य क्षमता बनी रहे और अपने कार्यों का समय लगन सम्पादन करते रहें।

जिलाधिकारी ने कहा कि कर्मचारी व अधिकारियों को सम्मान देने से उनका उत्साहवर्धन होता है व कार्य क्षमता बढ़ती है तथा सहकर्मियों को और अधिक अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में लगे सभी उत्कृष्ट कार्य करनों को सम्मानित किया जायेगा। बंसल ने कहा कि कोरोना महामारी से हमारी आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियां थमसी गयी हैं, उन्हें हर संभव प्रयास कर पटरी पर लाना है। इसके लिए हम सभी को अपनी पूर्ण क्षमता एवं टीम भावना से कार्यों को सम्पादित कर रोजगार परक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाना होगा।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने सभी कोरोना वारियर्स को मदद मुबारकबाद दी कहा इससे लोगों की हौसला अफजाई होगी करुणा की घड़ी में सभी का साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया अदा भी किया। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को समन्वय बनाते हुए कार्यों के सम्पादन कर इस महामारी से आसानी से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना स्वयं को सुरक्षित रखते हुए सहकर्मियों एवं परिवार को भी सुरक्षित रखकर सौंपे गए कार्यों का निर्वहन करें।

सम्मानित होने वालों में चिकित्सक डॉ. सौरभ चैहान, डॉ. परीक्षित रावत, डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, डॉ. नेहा पाण्डे, राजकुमार, अनूप, अरूण कुमार, सनी, प्रभात कुमार, राजेन्द्र राणा, पवन कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार, केएस मेहता, दिगविजय कुमार पाण्डे, दीप चन्द्र, नीरज जीना, महबूब अली, मुकेश सिह, पार्वती रावत, प्रकाश चन्द्र, प्रकाश चन्द्र मठपाल, मदन सिह राणा, सीमा पोखरियाल, माया बोरा, फिरोज अली जाफरी, गीता आर्या, पूनम गोला, प्रेमा पाण्डे, दीपा थापा, नेहा झा व त्रिमल सिह शामिल थे। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला सीओ पंकज गैरोला अर्थ एवं संख्याधिकारी एलएम जोशी, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *