Wednesday, April 16, 2025
HomeUttarakhandAlmoraALMORA NEWS: हाईकोर्ट के आदेशानुसार गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति ने किया...

ALMORA NEWS: हाईकोर्ट के आदेशानुसार गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति ने किया कोविड हास्पिटल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जनपद में गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति ने आज कोविड-19 चिकित्सालय बेस का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोविड-19 चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के लिए की होने वाली व्यवस्था के संबंध में समिति के सदस्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि शंकर मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने संयुक्त निरीक्षण किया।

उत्तराखंड में जानलेवा बना कोरोना, आज 96 मौत का जिम्मेदार, 5 हजार 703 नए केस

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के मामले निरंतर बढते जा रहे हैं। जिसके लिए कोविड चिकित्सालय में सभी जरूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कोविड चिकित्सालय में बेहतर साफ-सफाई रखने, निरंतर चिकित्सालय को सेनेटाईजेशन करने व पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता बनाये रखने तथा बायोमेडिकल वेस्ट का उचित प्रबंधन करने तथा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को खाने-पीने की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। चिकित्सालय में सुरक्षा में तैनात कार्मिकों से मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निवर्हन करने के निर्देश दिये। उन्होने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों एवं स्टॉफ अन्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

BAGESHWER BIG BREAKING: मालता के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल, दोनों पूर्ति विभाग के कर्मचारी

उन्होंने चिकित्सालय में चल रहे हैं वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी प्राप्त की। कोविड केयर सेंटर डाइट का निरीक्षण किया करते हुए वहां भर्ती मरीजों से जानकारी प्राप्त की। इस भ्रमण में प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. आरजी नौटियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपांकर डेनियल, एआरटीओ केसी पलड़िया, ईओ नगर पालिका श्याम सुंदर प्रसाद, कोतवाल हरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।

बिग ब्रेकिंग : अल्मोड़ा में ​कोरोना विस्फोट, आज मिले 204 संक्रमित, तीन की मौत, 755 एक्टिव केस, पढ़िये आज कहां—कहां से मिले पॉजिटिव केस

BREAKING NEWS: बागेश्वर जिले में आज 79 कोरोना पॉजिटिव केस, 4 मरीज ठीक होकर लौटे, एक की मौत

BAGESHWER NEWS: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिले में तीन नोडल अधिकारी नामित

ALMORA NEWS: हाईकोर्ट के आदेशानुसार गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति ने किया कोविड हास्पिटल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए

BAGESHWER NEWS: विवाह समारोह में कर डाली मारपीट, चार लोग भेजे जेल

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

News Hub