सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सासंद अजय टम्टा ने आज सासंद निधि से क्रय की गई दो एंबुलेस वाहनों को जिला चिकित्सालय से हरी झंण्डी दिखाते हुए रवाना किया। कोविड-19 के मद्देनजर सांसद निधि से ये नई एंबुलेंस मिल सकी हैं।
एंबुलेंस को रवाना करने के दौरान सासंद ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए वर्तमान में उनके द्वारा सांसद निधि से अल्मोड़ा जनपद के लिए 1 करोड़ 1 लाख रूपये स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किए गए हैं। जिससे आईसीयू वैन्टिलेटर, डिजिटल एक्स-रे मशीन, कोरोना जाॅच किट, पीपीई किट आदि पूर्व में क्रय किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज 27 लाख रूपये की धनराशि से दो एम्बुलेन्स क्रय की गई हैं। जो विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं निवारण संबन्धी कार्यों हेतु प्रयोग मंे लायी जायेगी। इनमें से एक एंबुलेंस ताकुला और दूसरी चैखुटिया क्षेत्र में तैनात की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आश्वस्त किया कि यदि कोई अन्य उपकरण की आवश्यकता हो, तो उसे भी पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिये हरसंभव प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, सीडीओ नवनीत पाण्डेय, सीएमओ डा. सविता हयांकी, एसीएमओ डा. योगेश पुरोहित, पीएमएस डा. आरसी पन्त, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, विनीत बिष्ट, पंकज जोशी, राजीव गुरूरानी आदि उपस्थित रहे।
अल्मोड़ा न्यूजः सांसद निधि से जिले को मिली दो नई एंबुलेंस, सांसद अजय टम्टा ने दिखाई हरी झंडी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासासंद अजय टम्टा ने आज सासंद निधि से क्रय की गई दो एंबुलेस वाहनों को जिला चिकित्सालय से हरी झंण्डी दिखाते हुए रवाना…