Almora News: जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने शनिवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादनार्थ जनपद की तीन विधानसभाओं द्वाराहाट, रानीखेत एवं सल्ट के लिए बने स्ट्रॉग रूम, मतगणना हाल, मतगणना सामान वितरण, सीसीटीवी सहित अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी ली और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने द्वाराहाट के खोलियाबॉज व विजयपुर मतदेय स्थलों का भी निरीक्षण किया और कार्यों की विस्तृत जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त की। जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचन कार्यों में लगे अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान से पूर्व जो भी कार्य किए जाने हैं उन्हें ससमय पूर्ण कर लिया जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभावार बनी जोनल, सैक्टर, एसएफटी और एसएसटी टीमों के अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान कोविड-19 की गाइडलाईन का पालन कराना सुनिश्चित किया जाय। इस दौरान तहसीलदार दलीप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी संतोष जेठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।