Almora Breaking: विधानसभा निर्वाचन को कसी कमर, जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अफसरों को याद दिलाई जिम्मेदारियां और दिए ये निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविधानसभा निर्वाचन—2022 की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन कमर कसने लगा है। जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने आज नोडल अफसरों की बैठक…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा निर्वाचन—2022 की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन कमर कसने लगा है। जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने आज नोडल अफसरों की बैठक लेकर उन्हें उनकी जिम्मेदारियां समझाईं और उन्हें अधीनस्थ अधिकारियों की टीमें गठित करने के निर्देश दिए, ताकि हर कार्य सुनिश्चित हो सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिये कि जो जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, उनका निवर्हन पूरी तत्परता से हो। नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों की टीमें जल्द से जल्द लगा दी जाएं। वाहनों के अधिग्रहण कर उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही लेखन व प्रपत्रों की निविदायें जल्द से जल्द आमंत्रित करने के निर्देश नोडल अधिकारी लेखन को दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन प्रबन्धन योजना (डैम्प) को 12 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश अर्थ एवं संख्याधिकारी को दिये।

इसके अलावा निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली प्रचार-सामाग्री व अन्य सामाग्रियों की सम्बन्धित के साथ बैठक कर रेटलिस्ट निर्धारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने नोडल अधिकारी प्रशिक्षण को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द प्रशिक्षण प्रारम्भ किये जाय जिसमें जोनल, सैक्टर, एसएसटी, वीएसटी टीमों में लगे अधिकारियों को उनके दायित्वों की जानकारी दी जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आचार संहिता से पूर्व सभी टीमों का गठन करते हुए उसमें कार्य करने वाले कार्मिकों की सूची बना ली जाय। उन्होंने सभी बूथों में आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करने व किसी बूथ में कोई कमी है, तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के साथ समन्वय कर कमियों को दूर किया जाय। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कई अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे के अलावा विभिन्न नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *