— राज्य सरकार के सौ दिन पूरे होने पर जिलों में कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राज्य सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में आज विकास भवन सभागार में लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को शुभकामना पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह मेहरा ने शुभकामना पत्र व चेक बांटे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार लगातार विकास के लिए प्रयत्नशील है और इन्हीं प्रयासों के चलते जल्द ही उत्तराखंड को देश के श्रेष्ठ राज्यों की कतार में शुमार हो जाएगा।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत जनपद के 44 लाभार्थियों को आवास निर्माण होने पर शुभकामना पत्र एवं आवास की चाबी दी तथा राज्य सरकार की ओर से 20 लाभार्थियों को किचन सामग्री (बर्तन) खरीद के लिए पांच—पांच हजार रुपये के चेक बांटे। अन्य लाभार्थियों को ब्लॉक स्तर पर वितरित किया जा रहा है। इस दौरान विधायक श्री मेहरा व जिलाधिकारी ने एनआरएलएम से जुड़ी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को मुख्यमंत्री घोषणा के तहत ब्याज प्रतिपूर्ति के चेक प्रदान किए गए। जिसमें ब्याज प्रतिपूर्ति, रिवॉल्विंग फंड एवं सीसीएल के सभी चेक की धनराशि लगभग 7 लाख रुपए है।
इस मौके पर कृषि एवं उद्यान विभाग के विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन के साथ ही रीप परियोजना का शुभारंभ हुआ और डीडीयूजीकेवाई के लाभार्थियों को किट वितरण, ऑफर लेटर, प्रशस्ति पत्र आदि वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, परियोजना निदेशक चंदा फर्त्याल समेत खंड विकास अधिकारी, एसएचजी की महिलाएं, लाभार्थी एवं अन्य मौजूद रहे।
बागेश्वर में भी कार्यक्रम
बागेश्वर: यहां राज्य सरकार के 100 दिन पूरे होने पर यहां लाभार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपी गई। मुख्य अतिथि कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि सरकार की योजना का लाभ अंतिम छोर में बैठे मात्र लाभार्थियों को मिले। कलक्ट्रेट सभागार में गड़िया ने कहा कि अधिकारी सरकार की योजना का लाभ पात्रों तक पूरी निष्पक्षता के साथ पहुंचाएं। अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिपं अध्यक्ष बसंती देव सरकार गरीबों के उत्थान के लिए दिन रात काम कर रही है। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जिले में पीएम ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 748 आवास आवंटित हैं। जिसमें से 536 आवास बनकर पूरे हो चुके हैं। योजना के अंतर्गत आवास हेतु 1.30 लाख तथा मनरेगा के तहत 95 कार्य दिवस व वर्तन खरीदने के लिए पांच हजार की धनराशि दी गई। इसके अलावा जिले में कौशल विकास योजना के तहत 310 युवा तीन महीने की ट्रेनिंग ले रहे हैं। 168 युवाओं को प्लेसमेंट मिल गया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, सीडीओ संजय सिंह, एसपी अमित श्रीवास्तव, डीडीओ संगीता आर्या, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।