बागेश्वर: जल जीवन मिशन के कार्यों से असंतोष, उच्च स्तरीय जांच की मांग उठी

✍️ खफा ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की धमकी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्य की…

बागेश्वर: जल जीवन मिशन के कार्यों से असंतोष, उच्च स्तरीय जांच की मांग उठी

✍️ खफा ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग तेज हो गई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जांच नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि विकासखंड गरुड़ के बंड गांव में जल जीवन मिशन के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों की सहमति नहीं ली र्ग है। बरसाती नाले से स्रोत को टेप किया गया है। लगभग 25 वर्ष पुराना क्षतिग्रस्त टैंक में लाइन डाल दी है। ग्राम पंचायत के पास कोई स्रोत नहीं है। पूर्व में स्वजल योजना की लाइन धैना गांव के गधेरे से बनाई गई थी। उसी स्रोत से हर घर नल-हर घर जल योजना बनाई जा सकती है।

ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार मनामनी पर उतर आए हैं। वह पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस गए हैं। गांव में पीने के पानी को हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने निर्माण कार्य में घोर अनियमितता तथा सरकारी धन का दुरुपयोग होने की आशंका व्यक्त की है। जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान शंकर सिंह, उमा देवी सुनीता देवी, हेमा देवी, कुंती देवी, नीमा देवी, चंद्रा देवी, पुष्पा देवी, रेखा देवी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *